Latest News..........................
Updated .......04/12/2020........
Mukhyamantri Boy & Girls Protsahan Rashi Yojna
E kalyan Bibhag
मुख्यमंत्री बिहार सरकार
E kalyan Bibhag के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार के माधयम से
प्रथम स्थान लाने वाले छात्र /छात्राओं को 10000 रुपया का प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा
दूसरा स्थान लाने वाले छात्र /छात्राओं को 8000 रुपया का प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन करने की तिथि 04/12/2020 से शुरू की गयी है
अंतिम तिथि का निर्णय अभी नहीं लिया गया है ा
Must Be a Resident Of Bihar.
ii.) Matriculation Passed In 2020
मुख्यमंत्री छात्र / छात्राओं प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिएविद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है !
आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात इस प्रकार है
1st Class :- 10000 2nd Class :- 8000
सूचित किया जाता है कि प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, में उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त 10,000 / -(दस हजार) मात्र दिया जाना है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से भेजी जायेगी।
ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।
सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को www.ekalyan.bih.nic.in/edubihar.aspx के माध्यम से खोलकर अपने से संबंधित सभी सूचनाओं की जाँच कर लें कि अंकित सूचनाऐं सही हैं अथवा नहीं |
इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात् रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं0 (Bank Account Number), बैंक शाखा का नाम (Branch Name), आई0एफ0एस0सी0 कोड (IFSC Code) से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है, साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2020 में उत्तीर्ण छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
ऑनलाईन पोर्टल को Login करने के लिए छात्रा/ लाभुक के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इन्टरमीडिएट परीक्षा 2020 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।
बैंक खाता पात्र छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राश्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।
6. इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये |
0 टिप्पणियाँ