Header Centre Ads

Ticker

6/recent/ticker-posts

आसान हुआ पटना से दिल्ली की रेल यात्रा, 130 K.M प्रति घंटे से चलेगी ट्रेन, समय की होगी बचत-----

आसान हुआ पटना से दिल्ली की रेल यात्रा, 130 K.M 

प्रति घंटे से चलेगी ट्रेन , समय ही होगी बचत -

हेलो फ्रैंड्स लेटेस्ट अपडेट :-

 रेलवे का सफर  अब और भी होगा सुहाना : 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी 24 से 

अधिक ट्रैन  है  और समय पर होगा ट्रैन का आवागमन  :-



रेलवे बोर्ड ने आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञों की मदद लेकर जीरो बेस्ट तकनीक से ट्रेनों का नया

 टाइम टेबल तैयार किया है।  टाइम टेबल तैयार करते समय रेलमंडल  स्तर पर एक-एक

 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की एंडटू एंड गणना की गयी ताकि ट्रेनों का एक मिंट समय भी बर्बाद

 नहीं हो पाए।  नए टाइम टाइम में एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की स्पीड 130 K.M किमी और

 आईसीएफ कोच वाली ट्रेनों की स्पीड 100  किमी  प्रतिघंटा समय निर्धारित की गयी है।  नये

 टाइम टेबल लागु होते ही झाझा-पटना -मुगलसराय से लेकर गया-रेलखंड पर भी 110 व् 130

 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौरने लगेगी ट्रेनें जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर करना 

आसान होगा।


130 की स्पीड से चलेगी 24 ट्रेनें अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें आइये जानते है :-



पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रोजाना करीब 100 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की आना-जाना होगा। 



 एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करे तो ये है आपकी एक्सप्रेस ट्रेनें :-

 राजधानी , सम्पूर्णक्रांति , विक्रमशिला, जियारत , अर्चना , पाटलिपुत्र-मुंबई , पटना अहमदाबाद 

, संघमित्रा के साथ-साथ डिब्रूगढ़ राजधानी, हावड़ा राजधानी, पूर्व एक्सप्रेस, अगरतल्ला 

राजधानी,  भगत की कोठी , दानापुर सिकन्दराबाद , दानापुर-उधना , जनसाधारण आदि ट्रेनें 

एलएचबी कोच  से चल रही है। 


इसके अलावा मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली 


सप्तक्रांति , बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली आदि एक्सप्रेस ट्रेनें है , ये आपकी सभी ट्रेनें नया टाइम 

टेबल लागु होने के बाद 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलेगी , इसके आलावा आईसीएफ कोच 

वाली एक्सप्रेस या फिर मेमू व् डेमू पैसेंजर ट्रेने 110 की स्पीड से चलेगी।

रेलवे बोर्ड की और से ट्रेनों का टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है और या टाइम जल्द ही लागु 

होने बाला है 

यह टाइम टेबल नियमित ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के 10 या 15 दिनों  भीतर लागु कर दिया 

गया जायेगा।  नये  टाइम टेबल  में यह भी नियम लागु किया गया है की दो हाई-स्पीड ट्रेन के 

बिच में 110 किमी की रफ़्तार से चलनेवाली ट्रेन नहीं होगी।  वही जिन पैसेंजर ट्रेनों से नौकरी 

करने वाले या बड़ी संख्या दैनिक यात्री आते - जाते है , उन ट्रेनों को प्रथिकमिकता दी जाएगी। 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक सिंगल सिस्टम डेवलप 

करने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की मेन्टेन्स कर  उन्हें दुरुस्त किया गया है, इसमें नए टाइम टेबल 

लागु होने के बाद 130 व् 110 की  स्पीड से ट्रेनें चलने लगेगी।  स्पीड बढ़ने से सिर्फ पटना - दिल्ली 

के बिच 30 से 45 मिनट की बचत होगी, इसका लाभ यात्रियों के साथ साथ रेलवे को भी होगा, 

बेहतर समय प्रबंधन करने से ट्रैक पर लोड काम होगा और नई ट्रेनों की आना-जाने की भी 

भावना बढ़ जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ