Header Centre Ads

Ticker

6/recent/ticker-posts

पाकिस्तानी गेंदबाज ने चुना दुनिया का सर्वश्रेठ बल्लेबाज , टीम इंडिया के धुरंधर को बताया सबसे खतरनाक -

 पाकिस्तानी गेंदबाज  ने चुना दुनिया का  सर्वश्रेठ बल्लेबाज , टीम इंडिया  के धुरंधर को बताया सबसे खतरनाक -


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान पिछले काफी दिनों से अपने जबाब की वजह से 

चर्चा में है , उन्होंने 10 साल पहले इंटरनॅशनल  क्रिकेट में डेब्यू करने बाला इस गेंदबाज ने अब 

तक 100 मैच भी नहीं खेला है।  7  फ़ीट 1 इंच की लम्बाई वाले इरफ़ान ने भारतीय कप्तान विराट 

कोहली को दुनिया का सर्वश्रेठ बल्लेबाज बताया है।  उनका मानना ही की कोहली अच्छे नहीं 

बल्कि कमजोर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाते है ऐसी बजह से सफल है और आगे भी सफल होंगे 

उनकी क्रिकेट खेलने का अंदाज़ कुछ अलग है और इतना जयादा एक्सटीटेड हो जाते है की वो 

सीन देखने लायक होता है 




इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर बिना किसी हीच-कीच के 

इरफ़ान भारतीय कप्तान  विराट कोहली  का नाम लिया।  उन्होंने Youtube Chat show ' Cric 

Cast ' पर कहा " अगर आप दुनियाभर के सभी बल्लेबाज को देखे तो इस वक्त सर्वश्रेठ 

बल्लेबाज विराट कोहली है इनके जैसा कोई नहीं है कमजोर गेंदवाज को जाने ही नहीं देते बेतरीन 

बैटिंग।  


रफ़ान ने साल 2012  में कोहली के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था जिमसे पाकिस्तान  की 

टीम 2-1 से जीत हासिल की थी।  भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है की 

कमजोर गेंदबाजों  को आक्रमण करने की वजह विराट कोहली इतने सफल हुए है।  "जिस तरह 

से उनकी खेलते है वो उनमे सबसे अच्छी बात ही है और पहले भी से बहुत आक्रमण पारी भी 

वह खेलते है , उनके अंदर की जो सबसे बड़ी चीज है की आंकलन करते है और फिर खेलते है। वह 

अच्छे विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ महज 5 या 6 रन बनाएंगे और इसकी भरपाई कमजोर 

गेंदबाजों के खिलाफ कर  लेते है जिससे गेंदबाज़ को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। 



विराट कोहली दुनिया भर के  एक बल्लेबाज है जिनका औसत तीनो ही फॉर्मेट में 50 से ऊपर रहा 

है।  कोरोना महामारी फैलने की वजह से पिछले काफी महीनो से वह क्रिकेट के मैदान से दूर है।  

इंडियन प्रीमियर लीग से एक बार फिर से वह मैदान पर वापसी करने जा  रहे है।  रॉयल चैलेंजर्स 

बंगलौर  की टीम  की कप्तानी करने बाले कोहली ने अब तक यह ख़िताब नहीं जीता है और 13 वे 

एडिसन में वह एक कलंक को मिटाना चाहेंगे और ख़िताब को अपने नाम करे यही सबसे गर्व की 

बात होगी फ़िलहाल मै इतना ही कहना चाहूंगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ