मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन/स्थिती चेक करे
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन सब परिवारों के लिए है जो मुख्य रूप का गरीबी रेखा से नीचे (BPL) बी.पी.अल में आते हैं. ऐसे परिवार की बेटी की शादी में सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती हैा राज्य में लडकियो की शादी कम उम्र में ही करा दी जाती है जिससे उसकी सारी शिक्षा अधूरी रह जाती है
ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा और भी योजना लड़कियों के लिए चला जा रहा है है
1- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
- मुख्यमंत्री कन्या योजना का लाभ BPL तहत सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े बिहार लोगों के है उन परिवार को उनकी बेटी के शादी के समय सरकार द्वारा 51000 रुपया की सहायता राशि सीधे लाभार्थी के एकाउंट में भेज दिया जाता है ा यह योजना केबल उन्ही लड़कियों के लिए है जिनका विवाह 18 साल के बाद किया जाता है और उनके परिवार का वार्षिक आय 59000 होनी चाहिए. यह योजना का लाभ सिर्फ यही लाभार्थी को दिया जायेगा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मकसद
- लड़कियों के शादी को काम उम्र में होने से रोकना एवं हमारे समाज में दहेज़ की प्रथा को जड़ से खत्म करना और आर्थिक पिछड़े वर्ग के लोगो की ऊपर लाना और उसे शिक्षित करना
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार है
- सबसे पहले लाभार्थी बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए
- लाभार्थी के परिबार के लोग BPL लिस्ट में होनी चाहिए
- लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
- लाभार्थी के माता-पिता बिहार राज्य के निवासी होनी चाहिए
- शादी के समय लड़के का उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
- शादी का Marriage Certificate होनी चाहिए
कन्या विवाह आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज / कागजात
- विवाह निवंधन प्रमाण पत्र
- लड़का-लड़की का आधार कार्ड
- दहेज़ नहीं लेने का शपत पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार का वार्षिक आय 59000 से कम
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आवेदन करने के लिए सबसे पहले कन्या विवाह फॉर्म भरना होगा, फॉर्म भरने के बाद आपको आपने अंचल के RTPS काउंटर पर जाकर जमा करना होगा, फॉर्म जमा के बाद आपको एक रिसीविंग स्लिप मिलेगा
आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करे
- RTPS काउंटर पर फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रिसीविंग स्लिप मिलेगा जिसे आप बिहार समाज विभाग के ओफीशियल वेबसाइट पर जाकर यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है
- यहाँ पे आप RTPS ID डाल कर शो पे क्लिक कर देंगे तो हमारे आवेदन के स्थिति बता देगी
Offical Website:https://grievance.sspmis.in/ESUV/CheckKanyaVivahBenStatus.aspx
- अगर आपको और भी अच्छे अच्छे वीडियो चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Special Tricks पे जाके हमारे चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब कर सकते है
हमारे यूट्यूब चैनल चैनल का लिंक दिया हुआ है https://www.youtube.com/channel/UCTSO5X1_GAYGh_bpeyxuuBA?viThanks.........................
0 टिप्पणियाँ