Breaking News :- एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना भी लिया सन्यास
Breaking News :- एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना भी लिया सन्यास आइये जानते है -
एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनॅशनल क्रिकेट से सन्यास ले
लिया है, हालाँकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे , रैना
ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट करने अपने सन्यास की घोषणा की. रैना ने लिखा
माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. माही जैसा जैसा कोई
और नहीं है और न कोई होगा , इनकी कप्तानी में जो कमाल था , वे किसी
और में नहीं पुरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता
हूँ। रैना ने लिखा शुक्रिया भारत।
धन्यवाद आप सभी को जो आप सब इतना प्यार दिया है। दिल से शुक्रिया
जितना करू उतना काम है आप लोगो ने मुझे इस लायक समझा।
0 टिप्पणियाँ