Header Centre Ads

Ticker

6/recent/ticker-posts

bihar board Notification 2021 Matric and Inter Form Fill up Release Date/बिहार बोर्ड ने जारी की 2021 मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि

 बिहार बोर्ड ने जारी की 2021 मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, जानें। 


बिहार बोर्ड रविवार को  2021  मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी हैं  बिहार बोर्ड  मैट्रिक  2021  का परीक्षा के फॉर्म जिसका शुरू होने की तारीख 18 August 2021  से और अंतिम  तारीख 27 August 2021  तक ही है ,  और बिहार बोर्ड इंटर 2021 परीक्षा के फॉर्म जिसका शुरू होने की तारीख 19 August 2021 से और अंतिम तारीख 28 August 2021 तक ही भरा जायेगा। 

बिहार बोर्ड मेट्रिक व् इंटर के लिए परीक्षा शुल्क 

इंटर के स्टूडेंट्स को 1200 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा।  मैट्रिक परीक्षा के लिए पिछले साल की तरह सामान्य कोटि के लिए 830 रूपये और एएसटी एसटी, बीसी 1 के लिए 730 रूपये शुल्क लगेगा।  बेटरमेंट और एकल विषय 
(अंग्रेजी ) की परीक्षा के लिए 200 रुपया अलग से देने होंगें। 


इंटर के वेबसाइट पर कल से मिलेगा फॉर्म 
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर भी जाके क्लिक कर  या मेरे 
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पे क्लिक कर सकते हैा  पर फॉर्म 11 से 18 August तक उपलब्ध रहेगा।
फॉर्म को शिक्षण संसथानो के प्रधान डाउनलोड करेंगे और छात्रों को भरने के लिए देंगे उसके बाद 19 August To 28 August तक फॉर्म ऑनलाइन किया जायेगा। बिहार वार्ड के द्वारा कहा गया है की नियमित स्वतंत्र तथा कॉलिफिंइंग कैंडिडेट्स के लिए नया पाठ्य क्रम  लागु है जबकि पूर्ववती इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंटल कोटि के रूप में परीक्षा में शामिल होने के लिए पुराण पाठ्य कर्म ही लागु रहेगा। 

मैट्रिक का फॉर्म आज से उपलब्ध है 

मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट पर जाने के आपको यहाँ पे क्लिक करना होगा 
www.biharboard.online पर सोमबार से 17 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा।  इस फॉर्म को विधालय प्रधान डाउनलोड कर अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे और 18 तक सभी विद्यार्थियों द्वारा भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र  विद्यालय में जमा करते हुए 18 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे। 


मोबाइल नंबर पर मिलेंगे अपडेट 

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं आधार नंबर भरा जाना है लेकिन ये तीनो चीजे अनिवार्य नहीं है जिन विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भरा जायेगा , उन स्टूडेंट्स को समय समय पर  सम्बन्धी जानकारिया  उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी साथ ही , जो स्टूडेंट्स अपना आधार नंबर उपलव्ध कराएंगे।  उनका प्रमाण पत्र डिजिलोकेर में समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 

vxj vkidks  vkSj Hkh vPNs vPNs ohfM;ksa pkfg, rks  vki gekjs ;wVw;wc pSuy Special Tricks ij tkdj vki gekjs pSuy dks ykbZd ]”ks;j vkSj lClØkbZc dj ldrs gSA

gekjs ;wVw;wc pSuy dk fyad fn;k gqvk gS









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ