Indian Railway Big Latest News Change Timing & Change Of
Banking Rules............
Big Upadate:-
1 दिसंबर 2020 से इंडियन रेलवे का समय बदल गया है और साथ ही बैंक के भी नियम बदल चुके है आइए जानते है इसके बारे में !
IRCTC Indian Railway :- अगर आप सब अभी भी यही सोच रहे है तो जान लीजिए IRCTC Indian Railway के तरह आप कही घूमने या जाने की बात कर रहे है तो बिलकुल वह आपके सोच अलग होगा क्युकी बहुत से ट्रेनों के साथ समय का फेरबदल किया गया है ाा
Change of Indian railway timing भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों के अपने अनुसार टाइमिंग चेंज किए हैं और बहुत सारे ट्रेनों का सही रूप से फेरबदल किया गया है गांधीधाम भागलपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 31 दिसंबर तक और बांका राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर की समय तक टाइम चेंज हुआ है भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे से खुलेगीा
गांधीधाम वीकली एक्सप्रेस
गांधीधाम भागलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस मुंगेर बरौनी मुजफ्फरपुर मोतिहारी बापूधाम गोंडा बस्ती गोरखपुर लखनऊ कानपुर के रास्ते से होते हुए अपनी नर्धारित तय की गई समय तक चलेगी या ट्रेन 28 दिसंबर तक हर सोमवार को सुबह 6:30 बजे भागलपुर से खुलेगी और वापसी में 25 दिसंबर तक हर शुक्रवार शाम 5:40 बजे चलेगी अब इस ट्रेन में जनरल क्लास में भी सफर करने वाले को हर हाल में आरक्षण कराना पड़ेगा
दानापुर इंटरसिटी साहिबगंज
दानापुर इंटरसिटी साहिबगंज अपने निर्धारित समय से का विस्तार 31 दिसंबर तक हो चुका है पहले किस 30 नवंबर तक इसे चलाने की तारीख तय की गई थी यह साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 2:30 बजे खुलेगी और वाह3:58 बजे भागलपुर आएगी और रात 11:45 बजे खुलेगी और दोपहर 1:20 बजे तक साहिबगंज अपने निर्धारित की गई समय तक पहुंच सकेगी
राजेंद्र नगर स्पेशल बांका
बांका राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 10 दिसंबर तक हो चुका है बांका स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन 3 दिन चलेगी राजेंद्र नगर से 1 से 9 दिसंबर के बीच हर सोमवार मंगलवार और बुधवार को अपने निर्धारित की गई समय से खुलेगी बांका से 2 से 10 दिसंबर तक हर मंगलवार बुधवार और गुरुवार को अपने तय की गई निर्धारित समय तक ही खुल पाएगी
विक्रमशिला एक्सप्रेस
नए टाइम के अनुसार मंगलवार से भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सुबह 11:50 में खुलेगी और अब तक या 11:15 बजे खुलती आ रही थी आनंद विहार से बिया बिया दोपहर 2:40 की बजाय दोपहर 1:15 बजे ही अपने निर्धारित समय से चलेगी
और भी ट्रेनों का टाइम कुछ इस प्रकार से है
जमालपुर हावड़ा सुपरफास्ट रात 8:56 बजे भागलपुर आएगी और 9:06 बजे अपने निर्धारित समय से हावड़ा के लिए रवाना होगी 3 दिसंबर को सूरत के लिए सुपरफास्ट सुबह 6:45 बजे खुलेगी और यह अगले दिन सुबह 9:25 बजे खुलती थी रांची के लिए वनांचल एक्सप्रेस भी मंगलवार 7:05 बजे खुलेगी सुबह 8:30 बजे रांची पहुंचेगी यही मात्र बुधवार को ही 7:20 बजे से रांची से चलकर गुरुवार सुबह 9:00 बजे भागलपुर आएगी मालदा टाउन से खेलते हुए इंटरसिटी मंगलवार से अपने निर्धारित समय से चलेगी
बैंकों के नियम में किए गए इस प्रकार बदलाव
बैंकिंग में आरटीजीएस रियल टाइम ग्रॉस स्टेटमेंट सर्विस को लेकर नियम बदल दिए गए हैं इस सेवा का इस्तेमाल 24 घंटे कर सकते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने अपनी अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी में आरटीजीएस को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान कर चुका है एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद रहेंगे इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर आरटीजीएस एनईएफटी और आइएमपीएस है आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में ही एनईएफटी को 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था इसके अलावा ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी
0 टिप्पणियाँ