रेलवे ने शुरू की ये सुविधा, जानिए ट्रैन चलने के पहले कैसे मिल सकता है
कन्फर्म टिकट इसे देख ले -
रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंब 29 जून 2020 से ‘यात्रा’ की तारिख 30
जून 2020 और उसके बाद के लिए शुरू कर दी है। एक जून से चल रही है
सभी ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी ।
ट्रेन का पहला चार्ट ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और
दूसरा चार्ट 2 घंटे पहले बनेगा, पहले ट्रेन चलने 30 मिनट पहले तभी सारा चार्ट फाइनल किया
जाएगा और सभी यात्रियों की वहीं यात्री जो रोग-लक्षण वाले होगें उनको जल्द ही ट्रेन में
सावधानी पूर्वक चढ़ा दी जायेगी ओर सभी यात्रियों की एक-एक जाॅच कर ट्रेन में चढ़ने दिया
जायेगा ।
रेलवे गाईडलाइन के अनुसार अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन
को पकड़ने जा रहे हैं तो आपकों स्टेशन के अन्तगर्त उनके परिसर में
अजमेरी गेट और पहाड़गंज दोनो साइड से स्टेशन में एंट्री दिया जायेगा
और वही इस स्टेशन से आप दोनों दिल्ली पुरानी एवं दिल्ली स्टेशन से
ट्रेन पकड़ने जाने वाले हैं या वहां आपकी ट्रेन आने वाली है तो आप सिर्फ
चांदनी चैक के साइड वाले गेट से ही एंट्री और बाहर जा सकते हैं रलवे
के अनुसार यात्रियों कों सिर्फ भोगल साइज वाले गेट से ही अन्दर जाने की
सुविधा मिल सकती है।
रेलवे के अनुसार स्टेशन परिसर में सिर्फ उन्ही यात्रियों को अन्दर आने की
अनुमति है जिनके पास कन्फर्म टिकट या आरएसी टिकट हो जिन यात्रियों
के पास वेटिंग टिकट होगी वो रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं हो सकते है और
वहीं स्टेशनों पर आपको प्लेटफार्म टिकट भी नही मिलेगी रेलवे ने
अनारक्षित टिकटों पर हाल ही में रोक लगा दी है।
IRCTC ने ट्रेनों में टिकट बुक करने बाले सभी यात्रियों को मैसेज भेज
अलर्ट कर रही है की आपको अपनी खाने पिने की वयवस्था खुद करनी
होगी इनके लिए रेलवे की तरफ कुछ भी नहीं दिया जायेगा और यात्रियों को
कम्बल चादर भी अपनी लानी होगी और ये भी रेलवे की तरफ से नहीं दी
जाएगी।
2 टिप्पणियाँ
ohhh
जवाब देंहटाएंmujhe achha laga
हटाएं