प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी क़िस्त कब और कैसे मिलेगी -
New update
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में काफी योजनाएं शुरू की है , इस योजना में सबसे अहम् योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna hai) है !
प्रधानमंत्री यह योजना जिसमे सभी किसान भाइयों को जिसके तहत सरकार द्वारा रैयत किसान को सालाना 6000 रुपया की रकम 2000 रुपया की तीन किस्तों में 4 महीनो में किसान को अदा करती है ! (Lockdown) होने के कारण सरकार द्वारा किसान भाइयों को 5 वी क़िस्त डाल दी गयी है और किसान भाइयों यह आशा में है की उनकी 5 वी क़िस्त कब आएगी !
2000 की राशि 5 अगस्त को सभी किसान भाइयों के खाते में डाल दी गयी है
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की राशि महीने के पहले तारीख को आ जानी चाहिए थी पुरे देश भर में लॉक डाउन होने के कारण इसकी राशि को 5 अगस्त को सभी भाइयों के कहते में डाल दी गयी है] सरकार ने बैंको द्वारा 2000 की राशि किसान के बैंक अकाउंट में जमा करा दी गयी है !
अब तक मिली किसानो को क़िस्त यहाँ देख ले !
1- किसान योजना की पहली क़िस्त - फरवरी 2020 जारी की गयी थी
2- किसान योजना की दूसरी क़िस्त - 2 अप्रैल 2020 जारी की गयी थी
3- किसान योजना की तीसरी क़िस्त - अगस्त में जारी की गयी थी
4- किसान योजना की चौथी क़िस्त - जनवरी 2020 में जारी की गयी
5- किसान योजना की पांचवी क़िस्त -1 अप्रैल 2020 में जारी की गयी
6- किसान योजना की छठी क़िस्त - पैसा आना शुरू हो चूका है
अगर आप सब किसान भाइयों अपना खाते में जमा की गयी 2000 राशि को चेक करे !
PM KISAN NIDHI YOJNA के तहत लाभार्थी अपना नाम चेक एवं अपना राशि कुछ इस प्रकार चेक चेक करे
1- सबसे पहले हमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि( PRADHANMANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA) की वेबसाइट पर जाना होगा !
वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ से क्लिक करे !
0 टिप्पणियाँ