Airtel अपने पुराने ग्राहकों को फ्री में दे रहा है 1 GB हाई-स्पीड डाटा
Airtel अपने ग्राहको को फ्री में 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा देना शुरू कर दिया है। फ्री डाटा के साथ एयरटेल के ग्राहको कों इनकमिंग और आउटगांनिग काॅलिंग की सुविधा दे रही हैं इतना सुविधा इसलिए दी जा रही है हालांकि इस आॅफर की वैधता महज तीन दिनों की है बता दे कि कुछ दिन पहल ही एयरटेल ने 49 और 48 रूपये के रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को फ्री डाटा दिया था और फुल सपीड डाटा के साथ.
ओनलटेक की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्री डाटा के साथ-साथ इनकमिंग और आउटगोंनिंग की जानकारी कंपनी ग्राहको को मैसेज के जरिए दे रही है। वहीं कंपनी ग्राहकां से अनलिमिटेड पैक रिचार्ज कराने के लिए भी कह रही है। अभी तक यह भी साफ नही है कंपनी यह आॅफर कुछ सर्किल में दे रही है या फिर ऐसे ही दे रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान एवं
निकोबार द्वीप समूह के लिए समुद्र के नीचे बिछी आॅप्टिकल फाइबर
केबल का उद्धाटन किया है। इस केबल के चालू होने के बाद अंडमान एव
निकोबार में हाई-स्पीड ब्राॅडबैंक इंटरनेट का सपना पूरा होगा और साथ ही
व्यापार और पयर्टन को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
एयरटेल इस द्वीप में अल्ट्रा 4 जी सर्विस लाॅन्च करने वाला देश का पहला
मोबाईल आॅपरेटर केन्द्र बना चुका है।
1 टिप्पणियाँ
oswm
जवाब देंहटाएं